दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ
जोबट, थापली पंचायत (मुंडी फल्या)।जोबट विधानसभा क्षेत्र की थापली पंचायत के मुंडी फल्या में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने अपने निजी खर्च से 4 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। इस सड़क निर्माण से ग्रामीणों को अब आवागमन में राहत मिलेगी और वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। सड़क निर्माण को लेकर थापली पंचायत के सरपंच दिलीप भाई और मुंडी फल्या के ग्रामीणों ने आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जोबट विधायक सेना महेश पटेल का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है।
इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा— “जोबट विधानसभा का हर हाल में विकास होगा। चाहे निजी खर्च करना पड़े या सरकार से संघर्ष करना पड़े, हम जनता को सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएँ दिलाकर रहेंगे। विकास हमारा संकल्प है और जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है। महेश पटेल ने आगे क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा—“मैं थापली पंचायत के मुंडी फल्या सहित पूरे क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग और आशीर्वाद से हमें सेवा का अवसर मिला है। जनता का साथ और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”