सुनिल डामर बामनिया
जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोदडिया के वर्तमान सरपंच बालूसिंह गामड़ एवं लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गोदडिया पंचायत के सचिव लक्ष्मण मुनिया,पूर्व मोबालाइजर राहुल कटारा तथा पूर्व सरपंच मनोहर कटारा के खिलाफ बिना कार्य किए नरेगा एवं अन्य शासकीय योजनाओं के 30 से 40 लाख रूपए की राशि के गबन का आरोप लगाया।व भ्रष्ट सचिव लक्ष्मण मुनिया को तत्काल निलंबित करते हुए ग्राम पंचायत गोदडिया में अन्य सचिव एवं रोजगार सहायक उपलब्ध करवाने की मांग की गई।
यदि एक-दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है तो जनपद पंचायत पेटलावद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिस के बाहर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन सरपंच एवं ग्रामीण जनों द्वारा करने की बात कही गई।यदि दो दिन में कार्यवाही नही की जाती है तो जनपद पंचायत पेटलावद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिस के यहां अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।