सरदारपुर:- (योगेश गवरी) भाजपा की किसान विरोधी सरकार मे सरदारपुर तहसील का अन्नदाता किसान विद्युत लाईट एवं खाद की समस्या से परेशान है वर्तमान मे रबी की फसल का समय चल रहा है किसानो द्वारा गैहु, लहसून, प्याज आदि की बुवाई कर दी गई है लेकिन किसानो को सिंचाई की लाईट एवं खाद की समस्या सामना करना पड रहा है किसानो को तय समय अनुसार सिंचाई की लाईट नही मिल रही है विभीन्न क्षैत्रो मे तय पर्याप्त लाईट नही मिल रही है आज किसानो को 10 घण्टे की बजाय कई ग्रामो मे 7 से 8 घण्टे तो कई ग्रामो मे मात्र 3 से 4 घण्टे ही लाईट मिल रही है। तो वही किसानो को रबी की फसल मे सबसे उपयोगी खाद 12.32.16 एवं डीएपी नही मिल रहा है यह बात विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को विधायक कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर जिला कलेक्टर के नाम पर सरदारपुर एसडीएम आशा परमार को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान कही। ज्ञापन मे बताया गया है कि जौलाना, भानगढ, रिंगनोद, बरमण्डल, तिरला, सिन्दुरिया, टाण्डाखेडा, सुल्तानपुर, अमझेरा, दसई आदि क्षैत्र मे तय शैडयूल अनुसार बिजली नही मिल रही है। विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय राजगढ पर सिंचाई लाईट के ट्रांसफार्मर मे आईल आदि मेन्टनेन्स का खर्च किसानो से वसूल किया जाता है जो कि विद्युत विभाग द्वारा किया जाना चाहिए। विभीन्न ग्रामो मे सिंचाई ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने से वाॅल्टेज की समस्या उत्पन्न होने से किसानो को परेशानिया हो रही है। विभीन्न ग्रामो मे सिंचाई लाईट की विद्युत केबल क्षतिग्रस्त होने से शार्ट सर्किट की समस्या हो रही है। विद्युत वितरण केन्द्र पर किसानो से नवीन सिंचाई कनेक्शन के लिए अधिक राशि की मांग की जा रही है एवं कनिष्ठ यंत्री से बात करने पर संबंधित लाईनमेन से बात करने की बात कही जाती है एवं अधिक राशि नही देने पर विद्युत कनेक्शन नही दिया जाता है। एक तरफ किसानो की खरीफ की फसल खराब हो चुकी है तो वही रबी की फसल मे भी किसान सिंचाई लाईट एवं खाद की समस्या से परेशान है विद्युत विभाग द्वारा किसानो के खेतो पर झूटे भारी भरकम प्रकरण बनाए जा रहे है जिसमे दसई, अमझेरा क्षैत्र प्रमुख है। साथ ही सरदारपुर तहसील मे संचालित सहकारी साख संस्था से किसानो को पर्याप्त एवं समय पर खाद नही मिल रहा है रबी की फसल मे सबसे अधिक उपयोगी एन.पी.के. 12.32.16 एवं डीएपी खाद किसी भी सहकारी संस्था पर किसानो को नही मिल रहा है साथ ही सरदारपुर तहसील मे खाद के लिए एकमात्र नगद वितरण केन्द्र राजगढ मे होने से किसानो को लंबी दूरी तय करके खाद लेने आना पडता है। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र लोहार ने किया, इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, बालमुकुन्द पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, शंकरदास बैरागी, दिनेश चौधरी, जीवनसिंह सिसौदिया, अंतरसिंह पंवार, नन्दराम चौधरी, संजय जायसवाल, दीपक जैन, प्रभुलाल जाट, भानुप्रतापसिंह, केकडिया डामोर, शंकरसिंह सौलंकी, राजकुमार सिंगार, लक्ष्मण काग, बाबुसिंह राठौर, सुयश वैष्णव, मुकेश मेडा, त्रिलोकसिंह पडियार, कालु गणावा, समन्दर बामनिया, छगन मकवाना, कोदरसिंह पटेल, तुलसीराम कुमावत, जगदीश ढाबे, विमल शर्मा, मनीष पाटीदार, सोनु रघुवंशी, प्रभु सिंगार, मदन वसुनिया, मांगीलाल डामर आदि उपस्थित रहे।