सरदारपुर:- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरदारपुर अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के नेतृत्व में अनुभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित है सभी विभाग एवं एजेंसियों के प्रतिनिधि जिसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(NHAI), एमपीआरडीसी(MPRDC), लोक निर्माण विभाग(PWD), PMGSY प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पशुपालन विभाग, नगर पालिका परिषद आदि शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने की स्थाई रणनीति पर चर्चा हुई। अनुभाग क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने वाले प्रमुख स्थान हॉटस्पॉट पर प्रभावी रूप से रोकटोको अभियान एवं चालानी कार्रवाई समय एवं स्थान बदल बदल कर लगातार की जाएगी जिन स्थानों पर रोड इंजीनियरिंग के कारण दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है वहां पर रेक्टिफिकेशन के कार्य किए जाएंगे साथ ही अंधेरे स्थान पर संबंधित विभाग/एजेंसी द्वारा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।