सरदारपुर:- सरदारपुर के राजोद थाना क्षेत्र मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में राजोद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के खेत पर दबीश देकर खेत में लगी मक्का व अदरक की फसल के बीच बीच में उगाकर अवैध गांजे के कुल 160 नग हरे पौधें कुल वजन 210 किलोग्राम एवं कीमती करीबन दस लाख रूपये के जप्त कर आरोपी छगन पिता भागीरथ वसुनिया जाति भील निवासी ग्राम गोन्दिखेडा ठाकुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दिनांक 09.11.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गोंदीखेड़ा ठाकुर हनुमंत्या भेरूजी कच्चे रोड़ के नाले के पास छगन पिता भागीरथ वसुनिया जाति भील के खेत से गांजे के पौधे बरामद किए गए। अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी राजोद हिरूसिंह रावत, उनि विक्रमसिंह देवड़ा, सउनि. पी.एस. डामोर, सउनि. रमेशचन्द्र भाभर, आर. मोहित सेन, आर. रोहित नागर, आर. मेहन्द्रसिंह वसुनिया, रितेन्द्र राजवात, हीना खराड़ी, सैनिक प्रकाश बैरागी का सराहनीय योगदान रहा है।