अक्षय चौहान खवासा
झाबुआ जिले के थांदला तहसील की खवासा के स्थानीय मांगलिक भवन में अखिल भारतीय बलाई समाज के बैनर तले मालवीय बलाई समाज की बैठक आयोजित हुई , जिसमें झाबुआ जिले के 22 गांव के प्रति घर से प्रत्येक व्यक्ति खवासा बैठक में सम्मिलित हुए , बैठक में सर्वप्रथम विश्व रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं संत कबीरदास के चित्र पर सभी विशेष अतिथियों ने माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की , बैठक में समाज में समरसता लाने एवं समाज की एकजुटता बनाए रखने पर सभी के द्वारा विचार विमर्श किया गया , समाज में फैली कुरीतियों और समाज किस प्रकार आगे बढ़े इस पर सभी ने अपने-अपने व्यक्तिगत विचार बैठक में रखें ,
अखिल भारतीय बलाई समाज के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया की अध्यक्षता में सभी समाजजन की सहमति से 22 गांवों के अध्यक्ष चुने गए और एक 20 सदस्यों की एक जिला समिति बनाई गई जिसमें ग्राम रूपगढ़ से रमेश जी राठौड़ , बरवेट से भेरुलाल जी मालवीय , रायपुरिया से विजय जी मालवीय ,पालेड़ी से रेवाराम जी मालवीय , करवड से मोहनलाल जी मालवीय , भामल से लालाराम जी मालवीय , जामली से नाथू जी मालवीय ,पेटलावद से राकेश सिसोदिया एवं अशोक मालवीय , बड़ी देहंडी से बाबूलाल जी मालवी , छोटी देहन्डी से कालूराम जी मालवीय , खामडीपाढ़ा व टेमरिया से पंकज जी मालवीय , मोहनपुरा से राहुल जी मालवीय, बाछीखेड़ा से बाबू जी मालवीय , थांदला व बेड़ावा से महेश सिसोदिया, मुकुमपुरा से पूनमचंद जी मालवी , खवासा से ईश्वर जी मालवीय, बामनिया से दिलीप मालवीय, सारंगी से गेंदालाल जी मालवीय , रामगढ़ से मुकेश मालवीय एवं झलकलाल जी मालवीय को गांव मुखिया के साथ 20 सदस्यों की समिति के रूप में इन्हें सर्वसहमति से घोषित किया गया , यह 20 सदस्यो की समिति जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में समाज के महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लेंगे , जो झाबुआ जिले के समस्त बलाई समाज के समाज जन को वह निर्णय मान्य होंगे , यह निर्णय समस्त समाज जनों द्वारा बैठक में लिया गया कि समिति जो भी निर्णय करेगी वह सभी समाज के लोगों को मान्य करना होंगे , समाज में किसी भी प्रकार के फैसले या न्याय भी समिति द्वारा ही किया जाएगा, बैठक में विशेष रूप से प्रेमचंद जी सिसोदिया पेटलावद , नगिन मालवीय रामगढ़ , दीपक सिसोदिया खवासा , विजय जी मालवी खवासा , निलेश जी करवड़ , टम्मू बाई बामनिया , लक्ष्मी नारायण मालवीय सारंगी , राजू मालवीय बरवेट , जगदीश मालवी रामगढ़, अमृत मालवीय रामगढ़ ,अनिल मालवीय पेटलावद ,वीरेंद्र मालवीय बरवेट , रवि मालवीय , सुरेश मालवीय बरवेट , ओमप्रकाश मालवीय पेटलावद , अजय मालवीय खवासा, सूरज मालवीय खवासा, गोलू मालवीय खवासा एवं सभी सम्माननीय समाजजन उपस्थित हुए ।
बैठक का संचालन पत्रकार मुकेश सिसोदिया द्वारा किया गया एवं बैठक का आभार अखिल भारतीय बलाई समाज के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया द्वारा माना गया।