सुनिल डामर खवासा
चौकी के अंतर्गत ग्राम सेमलिया के 32 वर्षीय युवक सुकेश पिता मांगीलाल वाघेला की 29/12/2023 रात लगभग 11 बजे चार पहिया वाहन से देपालपुर से आए राकेश गुजर व उसके 10-12 साथियों के साथ सुकेश वाघेला के घर आए व दरवाजा खुलवाकर सुकेश पर कट्टा तानकर घसीटते हुए चार पहिया वाहन में बैठा लिया।आस-पड़ोसीयों द्वारा छूडवाने की कोशिश की गई लेकिन बदमाशों के पास हथियार होने के कारण कोशिश नाकाम रही।
जिसके लगभग 31 घंटे बाद आज सुबह 6 बजे राकेश गुजर देपालपुर द्वारा सुकेश के परिजनों को मोबाइल से सुचना दी गई की सुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया की राकेश गुजर को पुछने पर बताया कि उक्त राकेश गुजर व सुकेश के बीच तीन वर्ष पहले की लेनदेन थी जिसके चलते उसका किडनैप किया था। अब सवाल यह उठता है कि किडनैप के बाद आखिर युवक ने खुदकुशी कैसे की..?या फिर किडनैपर द्वारा हत्या कर दी…?यह तो पुलिस तहकिकात के बाद ही पता चलेगा..!