ग्राम कालुवाट में सड़क की पुलिया महीनो से टूटी पड़ी

197

 

दिलीप सिंह भूरिया
आजादनगर भाभरा
आम्बुआ और काकड़बारी के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ग्राम कालुवाट स्कूल के पास सड़क की पुलिया बीते कई महीनो से क्षतिग्रस्त है जिसको सुधार करने की आवश्यकता है रात्रि में अनजाने वाहन चालक सीधे वाहन लेकर टूटी पुलिया से टकराकर अपने वाहन को दुर्घटना ग्रस्त कर रहे है जिससे वाहन और आगामी दिनों में जनहानि होने की संभावना है टूटी पुलिया पर सड़क विभाग द्वारा कोई संकेत भी नही लगाया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here