दिलीप सिंह भूरिया
आजादनगर भाभरा
आम्बुआ और काकड़बारी के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ग्राम कालुवाट स्कूल के पास सड़क की पुलिया बीते कई महीनो से क्षतिग्रस्त है जिसको सुधार करने की आवश्यकता है रात्रि में अनजाने वाहन चालक सीधे वाहन लेकर टूटी पुलिया से टकराकर अपने वाहन को दुर्घटना ग्रस्त कर रहे है जिससे वाहन और आगामी दिनों में जनहानि होने की संभावना है टूटी पुलिया पर सड़क विभाग द्वारा कोई संकेत भी नही लगाया गया है ।