सोनी की दुकान में चोरी करने वाले नकाब पोश चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।  चौकी प्रभारी की सजगता से चंद दिनों में सुलझी चोरी की वारदात की गुत्थी। 

2330

सोनी की दुकान में चोरी करने वाले नकाब पोश चोर चढ़े पुलिस के हत्थे। 

चौकी प्रभारी की सजगता से चंद दिनों में सुलझी चोरी की वारदात की गुत्थी। 

वॉइस ऑफ झाबुआ। 

पारा। 

एक सप्ताह भर में चांदी चुराने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे। 

बीती 27 जनवरी को पारा कुम्हार गली निवासी जितेंद्र सोनी की सोने चांदी की आभूषणों की दुकान में मध्यरात्रि शातिराना तरीके से दुकान के ऊपर वाले हिस्से से अंदर घुस कर चोर चांदी के आभूषण चुरा ले उड़े जो की चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना के समय अनुसार मुंह पर नकाब बंधे 3 लोग आते जाते कैद होगए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चौकी प्रभारी नरेंद्रसिंह राठौर और उनकी टीम व सायबर टीम द्वारा मामले को लेकर सजगता से निरंतर हर एक एंगल से बारीकी से छानबीन की गई जिसमे नकाब पोश बदमासो को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में प्रभारी राठौर द्वारा फुटेज के आधार पर पहनावे व हुलिए को आधार बना कर के ढूंढ टटोल और धर पकड़ की जिसमे महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी जिसके बाद तीनों मैसे एक को पकड़ने में सफलता हासिल करी पकड़ में आए चोर से पूछताछ में घटना को अंजाम देने वाले बाकी के शातिर बदमाशो के संबंध में टीम को घूमाता रहा सख्ती से पुछताछ करने पर बताई गई जगहों पर दबिश देकर बाकी दो को भी पुलिस ने जाल बिछाकर के खोज निकाला और उनके पास से चोरे गए कुछ आभूषण भी बरामद किए पकड़ाए गए युवक रेहंदा, सागिया के बताए जा रहे हैं पकड़ में आए बदमाशो से और भी पूछताछ जारी हे। पुलिस की इस सफलता पर नगर के लोगो द्वारा तारीफ की जा रही है। कार्यवाही में चौकी के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here