शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा में दानदाताओं ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए स्मार्ट एलईडी टीवी भेंट की

81

 

पियुष राठौड़ झकनावदा

झकनावदा -ग्राम झकनावदा के शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय मैं स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी जसकरण जी कोठारी की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व उपसरपंच संजय कुमार,श्रेणिक कुमार कोठारी एवं स्वर्गीय श्री केसरबाई बापूलाल जी पालरेचा की स्मृति में पूर्व उपसरपंच प्रदीप कुमार पालरेचा द्वारा विद्यालय के कमरों में लगाने हेतु दो स्मार्ट एलईडी टीवी भेंट की गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानध्यापक हेमेंद्र कुमार जोशी,शिक्षक मोनू सोलंकी,शिवानी चौहान,दीपिका माली,रितिका माली और शिवानी राठौड उपस्थित रहे। विद्यालय को दो एलईडी टीवी देने वाले कोठारी और पालरेचा परिवार का संस्था प्रधानध्यापक हेमेंद्र कुमार जोशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here