दिलीप सिंह भूरिया
अलीराजपुर जिले में हो रहे कवि सम्मेलन में करनी सेना के प्रांतीय अध्यक्ष के आने की जेसे ही बात अलीराजपुर जिले में आदिवासी भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया की पता चला तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर आयोजन क्राताओ और करनी सेना के नेता को दे डाली जिससे अलीराजपुर जिले का वातावरण कुछ समय के लिए गर्म हो गया था लेकिन कवि सम्मेलन के आयोजन कराता ने सोसल मीडिया में एक पोस्ट डालकर की करनी सेना के प्रांतीय अध्यक्ष का अलीराजपुर में कवि सम्मेलन में आना हुवा निरस्त क्योंकि आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी के विरोधियों को लाकर वर्षो से आदिवासी समाज और अन्य समाज एक साथ निवास करते आए है ।जो सामाज का विघटन और आपसी भाई चारे में जहर घोलने का काम करने वाले व्यक्तियों को लाकर जिले की शांतिप्रिय फिजा को खराब ना करे ।