अभी-अभी मन्नत उतारने आए मन्नत धारियों से भरी पिकअप जीप पलटी, घटना में दो दर्जन के लगभग लोग घायल हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम जिले के रानीसिंह के समीप कुंभारिया गांव से मोहनकोट नंदर माता बच्चे की मन्नत उतारने आए मन्नत धारियों से भरी पिकअप जीप घाटी चढ़ते वक्त असंतुलित होकर पलट गई उसमें सवार महिला पुरुष बच्चे लगभग 2 दर्जन के आसपास लोग इस घटना में घायल हो गए जिन्हें वहां के ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल पेटलावद लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा यहां उपचार किया जा रहा है।