भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया की करनी सेना को खुली चेतावनी ।
अलीराजपुर में करनी सेना का आयोजन ना करे यह पूर्णतया आदिवासीयों के विरोध में है ।
दिलीपसिंह भूरिया
अलीराजपुर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया की खुली चेतावनी करनी सेना का अलीराजपुर में कार्यक्रम अलीराजपुर जिले की फिजा खराब करेगा में आदिवासी जिले में ऐसा कोई आयोजन नही होने दूंगा जिसने उनके नेता आदिवासी यों के आरक्षण और उनके पैर काटने की धमकी देते है और अगर करनी सेना का कोई भी नेता अलीराजपुर जिले में आकर कार्यक्रम करेगा तो शासन प्रशासन उसके जिम्मेदार होंगे अलीराजपुर में किसी भी अप्रिय घटना के और अलीराजपुर जिले के आदिवासी समुदाय को ऐसे आयोजन का खुल्ले तोर पर विरोध करना चाहिए जो st sc और obc जाती और समुदाय के खिलाफ जहर उगलते है में उनका खुल्ले तोर पर विरोध करता हु साथ ही आयोजन क्रताओ का भी खुल्ला विरोध करते हुवे कहा की जिले का शांति प्रिय माहोल आप खराब क्यों कर रहे हो आपसे हमारा कोई बैर नहीं लेकिन आदिवासियो के खिलाफ किसी भी करनी सेना के नेता और करनी सेना के कार्यक्रम का आयोजन नही होने दिया जाएगा।