वॉइस ऑफ झाबुआ
आज जयस ने ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदया को दिया जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विजय निनामा हड्डीरोग विशेषज्ञ ने अस्पताल में पीदीया मेघा वसुनिया निवासी डूमपड़ा का गाय के मारने से पैर फेक्चर हो गया था जो की इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया जिसमे इलाज के लिए डॉक्टर विजय निनामा ने 15 हजार रुपए की मांग की मरीज के परिवार वालों ने 4 हजार रुपए डॉक्टर निनामा को दिए तब पैर का ऑपरेशन किया बाकी के रुपए नही देने पर छुट्टी नही करेंगे जब 11हजार रुपए नही दोगे तो छुट्टी नही करेंगे तब उनके परिजन ने जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर एवं राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, मुन्ना भुरिया और गोविंद मेडा को अवगत करवाया और हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर से बात की तो छुट्टी करवाई और पीदीया मेघा वसुनिया की छुट्टी करवाई और आज जिला कलेक्टर महोदया श्री मती रजनी सिंह को ज्ञापन दिया और बताया जिले सरकारी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। खुले आम पैसे लिए जा रहे जिला प्रशासन अगर कार्यवाही नही करते हे जयस जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन करेगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन रहेगा। ज्ञापन देने में उपस्थित जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर,राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार,जिला आईटी सेल अध्यक्ष अजय बामनिया,जिला उपाध्यक्ष आयुष ओहारी,रवि भुरिया,अनिल भुरिया राहुल निनामा,दीवान हटीला,राकेश खराड़ी,रवि डामोर, दिनेश मावी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर डॉक्टर पर करवाई करने की मांग की है।