करवड़ से विनोद शर्मा
अभी-अभी करवड़ से 4 किलोमीटर दूर रतलाम रोड पर मोर गांव के बस स्टैंड पर केमिकल से भरा टैंकर पलटी खा गया यह टेंकर गुजरात बडौदा से नागदा जंक्शन की ओर जा रहा था करवड़ चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना वह विजेंद्र यादव आदि जवान मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को करवड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया उससे पूछताछ से पता चला की टैंकर का ब्रेक फेल होने से असंतुलित होकर पलटी खा गया ओर कोई जन हानि नही हुई