केमिकल से भरा टैंकर ब्रेक फेल होने से खाया पलटी

906

करवड़ से विनोद शर्मा

अभी-अभी करवड़ से 4 किलोमीटर दूर रतलाम रोड पर मोर गांव के बस स्टैंड पर केमिकल से भरा टैंकर पलटी खा गया यह टेंकर गुजरात बडौदा से नागदा जंक्शन की ओर जा रहा था करवड़ चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना वह विजेंद्र यादव आदि जवान मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को करवड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया उससे पूछताछ से पता चला की टैंकर का ब्रेक फेल होने से असंतुलित होकर पलटी खा गया ओर कोई जन हानि नही हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here