छटवा खेल महोत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी से

227

 

संपत धाकड़

खेल महोत्सव के माध्यम से छेत्र में युवा प्रतिभा की खोज कर खेल के छेत्र युवाओ को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य – राणा कुँवर दिग्विजय सिंह कट्ठीवाड़ामहाराणा फाउंडेशन ट्रस्ट (राजपरिवार कट्ठीवाड़ा ) के तत्वाधान में छटवा खेल महोत्सव का सुभारभ 14जनवरी से होगा जिसमें कब्बडी,क्रिकेट,शूटिंग एयर राइफल,वालीबाल जैसे खेलो का आयोजन होगाइन खेलों में युवा प्रतिभा की खोज कर खेल के छेत्र में युवाओ को आगे बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष कट्ठीवाड़ा राजपरिवार द्वारा आयोजित किया जाता है इस बार इस खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कब्बडी पुनेरी पलटन के खिलाड़ी असलम इनामदार ओर मोहित गोयत होंगे जो इस खेल के माध्यम से युवा प्रतिभा की खोज करेगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here