संपत धाकड़
खेल महोत्सव के माध्यम से छेत्र में युवा प्रतिभा की खोज कर खेल के छेत्र युवाओ को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य – राणा कुँवर दिग्विजय सिंह कट्ठीवाड़ामहाराणा फाउंडेशन ट्रस्ट (राजपरिवार कट्ठीवाड़ा ) के तत्वाधान में छटवा खेल महोत्सव का सुभारभ 14जनवरी से होगा जिसमें कब्बडी,क्रिकेट,शूटिंग एयर राइफल,वालीबाल जैसे खेलो का आयोजन होगाइन खेलों में युवा प्रतिभा की खोज कर खेल के छेत्र में युवाओ को आगे बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष कट्ठीवाड़ा राजपरिवार द्वारा आयोजित किया जाता है इस बार इस खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कब्बडी पुनेरी पलटन के खिलाड़ी असलम इनामदार ओर मोहित गोयत होंगे जो इस खेल के माध्यम से युवा प्रतिभा की खोज करेगे