सुरेश परिहार सारंगी
कांग्रेस की बरसों बरस सरकार रही लेकिन आज तक इस गांव में रोड़ ही नहीं बना था ओर अब भाजपा सरकार ने इस रोड को मंजूरी प्रदान कर दी है अब रोड़ का सपना साकार होने जा रहा है। इस खबर से चवरीया,सादेडीया के ग्रामीण में अपार खुशी दिखाई दे रही है। इस रोड को लेकर भाजपा के सांसद महोदय गुमानसिंह डामोर पूर्व विधायक निर्मला भूरिया के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी और सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को बार बार अवगत करवाया और हर मांग की जिनकी मेहनत का परिणाम रहा रोड मंजूरी प्राप्त हो गई और यह रोड़ 12 करोड़ रुपए की लागत से दस से ग्यारह किलो मीटर बनने जा रहा है इस रोड़ की सौगात प्रदान करने पर भाजपा मंडल सारंगी एवं चवरीया,सादेडी़या के भाजपा कार्यकर्ता नन्दरराम भुरीया, दिनेश मैडा़,केलाश मैडा़ गोपाल डामर, अर्जुन निनामा आदि,अनेक भाजपा के वरिष्ठ जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की ओर से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत बहुत आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है