दीक्षांत शर्मा जोबट
जोबट के ग्राम गुड़ा और उबलड जनपद पंचायत वार्ड 11 में होने वाले चुनाव को लेकर एक आम चर्चा के बाद उम्मीदवार की सारी तैयारियां पूर्ण की गई जिसमे झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी और क्षेत्रीय संगठन सचिव आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश माननीय माधवसिंह किराड़े के निर्देशन और दिलीपसिह भूरिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की टीम ने आज जोबट तहसीलदार को अपना नामांकन दाखिल किया ।इस अवसर पर रवि किराड़े कठ्ठीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भीकू चौहान सुरेश अजनार ,मालू सिंग मौर्य सुनील भूरिया और सुनीता डावर के परिवार के लोग और ग्राम के आम लोग भी उपस्थिति थे ।