विधायक निधि से 1 करोड 34 लाख के विकास कार्य किये: कांतिलाल भूरिया
विकास कार्यो एवं कर्मचारीयों को देने हेतु सरकार का खजाना खाली लेकिन अपने प्रचार एवं विज्ञापन के लिए बांट रही है पैसा- डाॅ विक्रांत भूरिया
वॉइस ऑफ झाबुआ
झाबुआ: झाबुआ विधानसभा में विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किये जावेगें बिना किसी भेदभाव के कांग्रेस पार्टी एवं हम विकास कार्यो को ही प्राथमिकता देते है । ग्रामीण क्षेत्रों के कार्य वहां के सरपंच एवं जनपद पंचायत प्रतिनिधियों की मांग अनुसार जारी किये गये है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में अपनी विधायक निधि से विघुतिकरण एवं पेयजल हेतु टेंकर एवं पुलिया निर्माण के कार्यो को जारी करते हुए कही। भूरिया ने बताया की भाजपा ने गौरव यात्रा निकालकर जनता जनार्दन किसानों को भ्रमित किया उनके लिए कोई ऐसी कार योजना नहीं बनाई जिससे आदिवासी जिलों में विकास हो हमारी प्राथमिकता किसानों के प्रति है सरकार उन्हें लाभान्वित नहीं कर रही है जहां बिजली की समस्या है वहां हम पूर्ति करने में जुटे हुए हैं उन्होंने कहा कि विघुतिकरण कार्यो से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढेगी बच्चों एवं रहवासीयों को सुविधा प्राप्त होगी साथ ही आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल हेतु ग्राम पंचायतों में टेंकर से पेयजल वितरण का लाभ मिलेगा एवं ग्रामीण जनप्रतिनीधियों को बताया कि निस्वार्थ ग्रामीणों की सेवा करें ।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि झाबुआ विधानसभा में करोडों रूपये के विकास कार्य के पत्रक झाबुआ विधायक भूरिया ने सरपंच एवं जनपद सदस्यों को क्षेत्र वाइज विकास कार्यो के पत्र सौपें इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितनी भी राशि हमें प्राप्त होती है उसका हम शत प्रतिशत उपयोग विकास कार्यो में बिना किसी भेदभाव के करते आ रहे है तथा आगामी समय में भी करेगें। प्रदेश की भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल अपनी ब्रांडिग एवं विज्ञापन में सरकारी धन खर्च कर रही है लेकिन विकास कार्यो एवं कर्मचारीयों के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। सरकार झाबुआ-अलीराजपुर आदिवासी जिलों के साथ भेदभाव कर रही है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रकाशं रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपनी निधि से विधायक निधि के कार्य किए गए जो रानापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूरीमाटी डुगरा होली फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 3.74 लाख,ग्राम पंचायत डाबतलाई में पंजु फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.58लाख, ग्राम पंचायत चुई में तडवी फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 3.92लाख , ग्राम पंचायत मातासुला में छोटा मातासुला फलिया विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.53 लाख , ग्राम पंचायत छागोला के ग्राम ख्ेारमाल भूरिया फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 5.45लाख , ग्राम पंचायत टिकडीबोडिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर3.13 लाख, ग्राम पंचायत लम्बेला में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.46, ग्राम पंचायत दोतड में वडली फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 5.00 लाख, ग्राम पंचायत भूतखेडी मोरी फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 3.64 लाख, ग्राम पंचायत काकरादरा में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 5.22 लाख, जूनागांव देवल फलिया 3.60, इसी प्रकार झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत हडमतिया में 4.74 लाख, ग्राम पंचायत पिपलदेहला में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.40 लाख, ग्राम पंचायत डूंगरालालू में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.57 लाख, ग्राम पंचायत गडवाडा में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.81 लाख, ग्राम पंचायत उमरी में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.81 लाख, ग्राम पंचायत पिपलिया पारा रोड विघुतीकरण व ट्रासफार्मर4.85 लाख, ग्राम पंचायत बावडीबडी विघुतीकरण व ट्रासफार्मर मे4.81 लाख, ग्राम पंचायत पिटोल में डामोर फलिया में विघुतीकरण व ट्रासफार्मर 4.81 लाख, आम्बाखोदरा भूरिया फलिया 3.88, मेहन्दीखेडा वडला फलिया 3.74,कल्लीपुरा गारीया फलिया 3.90, गोपालपुरासंदला 2.64 की स्वीकृति प्रदान की गयी । पेयजल हेतु भी ग्राम पंचायत मसुरिया, ग्राम पंचायत बिजलपुर, उमरी, आमलीफलिया, नरवलिया, नवागांव, बिसोली, फुटिया बरोड, आमलीपठार,गुण्डला, तलावली,एवं रानापुर जनपद क्षेत्र में धामनीचमना, माछलियाझिर,मोरडुडिया, कुशलपुरा, चुई, मोहनपुरा भूरका एवं दोतड में पेयजल हेतु 19 टेंकर की स्वीकृति भी जारी की गयी । उक्त कार्यो के आदेश कलेक्टर झाबुआ द्वारा जारी किये गये है।
इस अवसर पर जिले के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, मानसिंह मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना भाई, जनपद प्रतिनिधि वानू डामोर पिपल्या पारा रोड, वाना कैलाश बारिया सेमलियाबडा, बाबु वसुनिया झायडा, पिटलभाई वाखला भगोर सहित सरपंचगण विजय मकना बिसोली,रूखमा अमलियार डूगरालालू, रेशा भुरजी अमलिया देवझरी, सुगी भूरिया उमरी, मीरा बारिया सेमलियाबडा,वज्जा बोडिया बामनसेमलिया,मेहन्दीखेडा सम्बुडी बारिया,सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें उनके द्वारा झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का आभार माना ।