करवड़ से विनोद शर्मा
राज्य शासन के निर्देश पर जनपद पंचायत पेटलावद ब्लॉक की ग्राम पंचायत करवट में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया था जिन हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत किए गए थे उन आवेदकों के आधार के आधार पर बुधवार को एसडीएम राजस्व पेटलावद के एचडीएम अनिल राठौड़ द्वारा संतानों पात्र हितग्राहियों को प्रणाम पत्र वितरण किए गए कार्यक्रम में एसडीएम के साथ पेटलाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र दीक्षित, नोडल अधिकारी पशुपालन उपसंचालक झाबुआ के विल्सन डावर, सहायक नोडल अधिकारी आर के यादव ,के साथ सरपंच विकास गामड़ ,उपसरपंच राजेश पाटीदार, पंचायत समन्वयक गुलाब सिंह डामर, हल्का पटवारी ईश्वरलाल पाटीदार, सचिव आशीष बैरागी, सहायक सचिव संगीता सीनम, सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथियौ द्वारा की गई एसडीएम के साथ सीओ सा, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना ,पेंशन योजना ,विधवा पेंशन ,के साथ स्वच्छता आदि पर अपने विचार रखें बड़ी संख्या में ग्रामीणों वह महिलाओं की उपस्थिति रही