मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत भवन पर किया गया हितग्राहीमुलक योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहीयौ को प्रणाम पत्र वितरण किये

220

करवड़ से विनोद शर्मा

राज्य शासन के निर्देश पर जनपद पंचायत पेटलावद ब्लॉक की ग्राम पंचायत करवट में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया था जिन हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत किए गए थे उन आवेदकों के आधार के आधार पर बुधवार को एसडीएम राजस्व पेटलावद के एचडीएम अनिल राठौड़ द्वारा संतानों पात्र हितग्राहियों को प्रणाम पत्र वितरण किए गए कार्यक्रम में एसडीएम के साथ पेटलाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र दीक्षित, नोडल अधिकारी पशुपालन उपसंचालक झाबुआ के विल्सन डावर, सहायक नोडल अधिकारी आर के यादव ,के साथ सरपंच विकास गामड़ ,उपसरपंच राजेश पाटीदार, पंचायत समन्वयक गुलाब सिंह डामर, हल्का पटवारी ईश्वरलाल पाटीदार, सचिव आशीष बैरागी, सहायक सचिव संगीता सीनम, सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथियौ द्वारा की गई एसडीएम के साथ सीओ सा, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना ,पेंशन योजना ,विधवा पेंशन ,के साथ स्वच्छता आदि पर अपने विचार रखें बड़ी संख्या में ग्रामीणों वह महिलाओं की उपस्थिति रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here