दिलीपसिंह भूरिया
टांडा साजनपुर रोड निर्माण कंपनी की लापरवाही से आज अचानक अज्ञात बाइक सवार अपनी जान गवाते गवाते बचा निर्माणाधीन सड़क की पुलिया पर सड़क कंपनी ने कोई संकेतक नही लगा रखे थे जिससे बाइक सवार फुलिया से सीधे नीचे गिर गया आसपास के ग्रामीणों ने आवाज सुनकर उनको 108 बुलवाकर अस्पताल भिजवाया । प्रथकदर्शियो के अनुसार रोड निर्माण कार्य चल रहा है वहा पर कोई सकेत नही लगाया गया था जिसके कारण रोजाना वाहन चालक सीधे पुलिया से नीचे गिर जाते है आगे पुलिया का एक हिस्सा और संकेतक नही है ।रोड कंपनी की बड़ी लापरवाही है।प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी इस और कुछ भी ध्यान ही नही दे रहे है ।व्यक्ति होश में नहीं है वह नाम पता अपना कुछ भी बताते के काबिल नही है ।