@Voice ऑफ झाबुआ थांदला
झाबुआ जिले में रेत माफिया बेखोफ हो कर अपने कारोबार को फेला रहे हे और प्रशासनिक अधिकारियों को जिस कार्य के लिए रखा है वह कार्य करने में असफल दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उन रेत माफियाओं से इनकी अच्छी खासी साथ गांठ होती है वह हर महीने इन्हें उनकी मोटी कमाई में से कुछ अच्छा हिस्सा इन अधिकारियो तक पहुंचा देते हैं शायद जिससे आरटीओ मैडम इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करती दिखाई दे रही है यदि इसी प्रकार से अवैध गतिविधियां झाबुआ जिले में चलती रहेगी तो अधिकतर लोग इस प्रकार के अवैध कार्यों से जुड़ते जाएंगे परंतु इन अधिकारियों को अपनी रोटियां सेकने से फुर्सत ही नहीं मिल रही है आरटीओ मैडम को कई बार अवगत करवाया गया थांदला नगर में रेत माफिया दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं परंतु आरटीओ मैडम अपनी मस्ती में मस्त दिखाई दे रही है क्या पता उनको उनके हिस्से का हर महीने सही से पहुंचते रहते है इस कारण आरटीओ मैडम किसी भी चीज पर ध्यान देने में असमर्थ दिखाई दे रही है और कलेक्टर मैडम को भी इस और ध्यान देना अनिवार्य है जिले में कई प्रकार के अवैध कारोबार बेधड़क संचालित होते नजर आ रहे हैं पर कोई भी अधिकारी इन पर कार्रवाई करने को तैयार क्यों नहीं है इनकी सब जगह पर सब अधिकारियों से सांथ गांठ के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं होना यह भी जांच का विषय है कई बार आरटीओ मैडम को हमारे द्वारा फोन कर अवगत कराया गया परंतु मैडम के हमेशा जवाब यही रहते हैं विभाग के कार्य चल रहे हैं आप हमे टाइम बता दो हम करवाई करेगे जब की मैडम को इस टाइम भी बताया गया के रात दिन रेत के डंपर थांदला के रोड़ों पर दौड़ते आप को किसी भी टाइम मिल जाएंगे परंतु उसके बात आरटीओ मैडम ने फोन उठाना ही बंद करदिया आरटीओ विभाग की सबसे बड़ी जवाबदारी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करना और रेत माफियाओं पर भी कार्रवाई करना इनकी जवाबदारी रहती है अधिकतर डंपर पर पीछे की साइड नंबर नहीं दिखाई देते परंतु फिर भी आरटीओ मैडम को इन पर कार्रवाई करने की फुर्सत नहीं है गुजरात से आती है ग्रामीण इलाकों से होती हुई इन रेत माफियाओं की गाडियां और एमपी में आकर बेधड़क होकर रात दिन रेत माफिया अपना काला कारोबार संचालित कर रहे हैं किया पता मैडम की नींद कब खुलेगी कब इन रेत माफियाओं पर यह आरटीओ मैडम कार्रवाई करेगी या नही करेगी यदि इन रेत माफियाओं पर मैडम करवाई करने में असमर्थ दिखाई देती हे तो समझ जाओ की मैडम की इनसे अच्छी साथ गाट है अगले अंक में आपको बताएंगे किस तरह कौन-कौन से गांव से हो कर मध्य प्रदेश में इंटर होती है इन रेत माफियाओं की गाड़ी और किस प्रकार इन की सेटिंग रहती है आरटीओ से सबूत के साथ अगले अंक में करेगा खुलासा वॉइस ऑफ झाबुआ