लक्की राठौड़ बरवेट
विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है. इस प्रचंड विजय के लिए दुर्गादास मोटापाला और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई. बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया. भाजपा की प्रचंड जीत पर अहमदाबाद के साणंद विधानसभा सीट क्रमांक 40 से कन्नू भाई पटेल ने लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से जीत दर्ज की ।
उनकी जीत पर उनके करीब मित्र झाबुआ भाजपा जिला मंत्री एवं रायपुरिया मंडल प्रभारी दुर्गादास मोटापाला ने साणंद जाकड़ जीत की बधाई दी इस अवसर पर पेटलावद जनपद सदस्य विनोद मैडा ने भी जाकर बधाई दी