विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया

188

हेमंत राठौड़

आज दिनांक ग्राम पंचायत अंनतखेड़ी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें नोडल अधिकारी व सरपंच राजू भाभर , सचिव दिलीप भूरिया, मोबिलेजर ज्योति कलारा , जन अभियान परिषद वालंटियर ईश्वर कलारा और सभी ग्राम निवासी ऊकार कलारा, सुरेश मैडा, शैतान कलारा, टेलु कलारा ,शांति बाई डामोर, सावत्री बाई भूरिया, धनकी कलारा, कमलेश कलारा, अंबाराम गणावा, दिलीप गरवाल , ऊकार एवम् सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे । और जन अभियान परिषद वालंटियर ईश्वर कलारा द्वारा पैसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here