आजाद नगर भाभरा नगर परिषद की लावरवाही से स्थानीय तालाब में फैल रही है दिन दुगनी रात चोगनी जलकुंभी ।
नवीन परिषद भी नींद में सो गई है आजाद नगर का भगवान ही मालिक ।
नगर की जनता और मवेशियों को उठाना पड़ेगी गर्मी के मोसम में परेशानी ।
दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा ।
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा का एक मात्र तालाब जिसके अंदर बीते कई माह से तालाब को जलकुंभी ने अपनी चपेट में ले रखा है स्थानीय नवीन नगर परिषद भाजपा की है और भाजपा और भ्रष्टाचार एक ही शब्द से बने है चुनावी समय में घोषणाओं और वादा के दौर के बाद भी नगर परिषद और उसके पार्षदों की नींद नही खुल रही है बड़े शंकर मंदिर के पास स्थित तालाब में रोजाना पानी बड़ी मात्रा में कम हो रहा है जिससे गर्मी के मौसम में नगर के नागरिकों को काफी परेशानी आएगी और इस वर्ष बारिश भी कम हुई है ऐसी दशा में तालाब का लबालब भरा होना बहुत जरुरी है नही तो नगर के हैंड पंप और कुवे और बोरिंग बिलकुल सुख जायेगे और नगर में आम नागरिकों को पानी की भारी किल्लत हो जायेगी ।स्थानीय नगर परिषद जलकुंभी को तालाब से जल्दी से जल्दी निकाले ताकि जलकुंभी के कारण जो पानी तालाब से रोजाना कम हो रहा है वह कम ना हो ।