ग्राम पंचायत अंतरवेलीया मैं आज दिनांक 29/11/2022 को पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा अध्यक्ष राजहिंग पिता केकड़िया को सर्वसम्मति से बनाया गया ग्राम सभा की अध्यक्षता में पैसा एक्ट के तहत विस्तृत ग्राम सभा के एजेंडा पर चर्चा की गई एवं समितियों का गठन किया गया जिसमें ग्राम शांति एवं विवाद निवारण समिति अध्यक्ष कम्मा पिता कसना भुरिया एवं उपाध्यक्ष रालु पिता पसु भूरिया को बनाया गया ग्रामसभा निधि खाता समिति तानसिंह पिता पसू भुरिया को सर्वसम्मति से सदस्य नियुक्त किया गया एवम् श्रीमती नीतू सिंह पति हितेंद्र सिंह राठौर एवं पंच सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे जिसमें ग्रामीण विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष धन सिंह भूरिया और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के छात्र हुड़िया डामोर , गंगा भुरिया,सीता भूरिया ,सूकली डामोर,जनपद सदस्य श्रीमती गंगा धन सिंह भुरिया,सरपंच श्रीमती अर्चना वेल सिंह भूरिया,उपसरपंच केहजी भूरिया, अन सिंगभूरिया,प्रकाश भूरिया,संतोष भुरिया,शैतान भूरिया,दीप सिंह भूरिया,नरू भूरिया,काला भूरिया आदि उपस्थित थे