दिलीपसिंह भूरिया
आंबुआ थाना प्रभारी की मिली भगत से आम्बुआ में धड्डले से चल रहा है जुवे का कारोबार जिले में जिस भी थाने में देखी तितली पतंग जुवा सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है बीते दिनों आम्बुआ के शासकीय स्कूल से पास तितली भवरे पर रूपयो से दाव खेलते और खुलवाते कई युवा दिखाई दे रहे है जिले की पुलिस गांधारी की तरह अपना किरदार निभाती दिखाई दे रही है जिले में आंबुआ क्षेत्र आजाद नगर भाभरा जोबट और अलीराजपुर के बीचों बीच स्थित एक शांत ग्राम है जहा के आम नागरिक अपने व्यापार व्यवसाय के लिए जाने जाते है ऐसे में अपराधी तत्वों ने इस शांत ग्राम को लेकर इसमें अपने अवेध धंधों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बना ली है जिससे कारण यहां अपराधी जिसमे के लोग ग्राम में रोजाना दिखाई देते है ग्राम में शिक्षा के मंदिर के आसपास जुवे सट्टे का कारोबार बिना थाना प्रभारी की मर्जी के संचालित होना मुनासिब नहीं है एक सप्ताह पूर्व भी जुवे सट्टे खेलते युवाओं की वीडियो वायरल हुई थी जिस पर भी थाना प्रभारी आम्बुआ ने किसी भी प्रकार की कोई भी ठोस कार्यवाही नही की जिससे अपराधियों और अवेध जुवे व सट्टे के कारोबारियों के हौसले सातवे आसमान पर है और आज भी किसी अस्पताल के पूछे यह तितली पतंग का धंधा जोर शोर से आंबुआ पुलिस की अभिरक्षा ने थाने के इतने करीब चल रहा है ।क्या थाना प्रभारी की सीआईडी विभाग इनको जुवे सट्टे के कारोबार की जानकारी नहीं दे रहे है या जानकारी हैं तो थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही क्यों नही ।इसका सीधा अर्थ है थाना प्रभारी की जेब गरम है इसलिए उनके तेवर नरम है ।अगर कोई गरीब आदिवासी इसके बदले छोटी सी दुकान पर अकाध लीटर ताड़ी बेचते दिखाई दे जाते है तो उन पर पूरे दल बल के साथ कार्यवाही करने पुलिस पहुंच जाती है ।जबकि वह कही गांव खेड़े में भी संचालित हो रही हो और यह तितली पतंग शिधे बाजार में चल रहा है थाना प्रभारी की लापरवाही ग्राम के सभी सभ्य लोगो की नींद उदार रही है देर रात तक यह कारोबार चलता है जिससे अपराधी किस्म के लोग नगर में रात्रि में भी घूमते दिखाई देते है जिससे नगर में चोरी और अन्य अपराध होने का डर सता रहा है ।
दिलीप चंदेल थाना प्रभारी आंबुआ थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात की गई की आपके थाना क्षेत्र के इतने पास अवेध तितली पतंग जैसे अवेध काम किए जा रहे है बीते एक सप्ताह से यह खेल चालू है और आज भी चल रहा है तो उनका जवाब था की हम अभी कार्यवाही करते है आप मुझे जगह और वीडियो भेजिए ।
पिछले सप्ताह की खबर पर आपने क्या कार्यवाही की तो उनका जवाब आया अभी कुछ नही किया हम अपराधियों की पहचान करने में जुटे है ।