श्री सरस्वतीनन्दन स्वामी भजनाश्रम पर हो रहे आयोजन में दूरदराज से शामिल हो रहे भक्त

136

 

 

 

पेटलावद। नगर के इतिहास में प्रथम बार ,अनूठे ओर ब्रह्द स्तर पर श्री सरस्वतीनन्दन स्वामी भजनाश्रम (गुरुद्वारा) समिति, ओर श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ आयोजन समिति द्वारा 09 दिवसीय श्रींमद भगवद सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 28 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक किया जारहा है ।

दूरदराज से पधारे गुरुभक्त

उक्त आयोजन के शुभारंभ में सोमवार 28 नवम्बर से हुयी जिसमे सुबह 9 बजे नंगर के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से विशाल कलश ओर शोभायात्रा का निकाली गई, जो नगर के
वीभिन्न मार्गो ओर चौराहो से होकर गूजरी

उक्त शोभायात्रा में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों ओर गुजरात, राजस्थान सहित दूरदराज से बडी संख्या में पधारे गुरुभक्त शामिल हुए ।
शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने विशेष पारम्परिक वेशभूषा धारणकर सनातन संस्क्रति का शोभा बड़ाई।

पारम्परिक ओर विशाल कलशयात्रा

शोभायात्रा के शुभारंभ में विधिविधान से भगवदगिता का , ओर गुरुदेव के चित्र का पूजन पाठ कर आकर्षक सुसज्जित बग्गी में विराजित किया गया था छोटी कन्याओं ओर महिलाओं ने कलश सिर पर धारण करते हुए आगे चल रही थी ।धर्म ध्वजा लहराते हुये अश्व पर बैठकर, ढोल, डीजे, बेंड पर धार्मिक गीतों की धुन पर एक कतार होकर हजारों की संख्या में गुरुभक्त ने शामिल होकर जय गुरुदेव जय श्री कृष्ण ,धर्म की जय हो के जोरदार नारो से जयकार लगाए।

जोरदार हुआ यात्रा का स्वागत

कलशयात्रा का नगर में विभिन्न चौराहो ओर जगह जगह पर स्वागत मंच लगाकर, नगर परिषद, ब्राह्मण समाज, राजगोर ब्राह्मण समाज,राठौर समाज, गोड समाज,दर्जी समाज, स्वर्णकार समाज, सिर्वी समाज,जेन समाज,जोशी परिवार, जानी परिवार, शुक्ला परिवार, पाठक परिवार, सोनी परिवार, सहित विभिन्न सामाजिक ओर धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर ओर श्रीमदभागवद गीता जी की आरती उतार कर जोरदार स्वागत, वंदन अभिन्नदन किया।

आरती उतारकर प्रसादी का हुआ वितरण

कलशयात्रा की पूर्णाहुति स्थानीय गुरुद्वारा पर सम्पन्न हुई जहाँ पारम्परिक तरीके से स्वागत के पस्चात आरती उतारकर स्वागत किया गया। हजारों की सँख्या में शामिल हुए गुरुभक्तों को आरती उपरांत प्रसादी का वितरण कीया गया।

कथा का हुआ शुभारंभ

वही मुख्य जजमान गुरुभक्त सत्यप्रकाश परमार एवम परिवार बड़ोदा सहित अन्य जजमानों को हेमांदरी स्नान करवाकर दशम स्कंध हवन किया गया । ओर श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध भागवताचार्य पण्डित आचार्य श्रीहरि रमाकांतजी शुक्ला केश्वनारायनजी मन्दिर प्रतापगढ (कंठलप्रदेश) के मुखारविन्द से प्रारम्भ हुआ। जिसमें प्रथम दिवस ही भगवदगीता श्रवण करने वाले भक्तो का तांता लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here