VOICE OF झाबुआ से विनोद शर्मा करवड़
क्षेत्र के वाहन चालकों को मिलेगी सुविधाएं
करवड़ से टेमरिया 6 किलोमीटर लंबी सड़क की लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण की स्वीकृति देने व निर्माण टेंडर जारी प्रक्रिया से क्षेत्र वासियों में खुशियों की लहर छा गई इससे वाहन चालकों को सुविधाएं होगी। जानकारी के अनुसार टेमरिया करवड़ सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाला 6 किलोमीटर मार्ग 2 वर्षों से ऊखड़ा है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा था
सड़क निर्माण की मांग बीजेपी के जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने सांसद गुमान सिंह डामोर से की थी टेमरिया से करवड़ मार्ग को सुधरवाने को पत्र लिखा था इस पर लोक निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए टेमरिया करवड के बीच 6 किलोमीटर मार्ग मार्ग का 9 करोड़ 10 लाख रुपए से डबल पट्टी चौड़ीकरण होगा लोक निर्माण विभाग के प्रशासकीय स्वीकृति योजना मद अंतर्गत हौ जाने व टेंडर प्रक्रिया जारी हो जाने पर यह कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है
तहसील यात्री बस अध्यक्ष जयंती पंडित, गोपाल राठौड़, सरदार,के साथ वाहन चालक ने हर्ष व्यक्त किया है।