Voice Of झाबुआ
पैदल यात्रा में आये यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भूरिया ने वर्तमान सरकार व जिला प्रसासन पर साधा निशाना
कट्ठीवाड़ा/संपत धाकड़
कट्ठीवाड़ा भारत जोड़ो यात्रा के तहत किसानों के सम्मान में पेदल यात्रा निकाली गई
सरकार पर निशाना साधते हुए जिला कांग्रेस यूथ अध्यक्ष भूरिया ने कहा कि
जिले भर में अवैध बिजली बिल की वसूली,समय पर किसानों को बिजली न मिल पाना,बढ़ती बेरोजगारी,बढ़ती महंगाई,साथ ही मनरेगा के तहत तालाब निर्माण कार्य में जो घोटाले चल रहे है इन सारे मुद्दों को लेकर हम लोगो को पैदल यात्रा के माध्यम से अवगत कराएंगे ओर सरकार की नाकामयाबी को लोगो के सामने उजागर करेगे
इस अवसर पर यूथ कोंग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भूरिया,भरत राजसिंग जादव,अमजद खान पठान,भूतपूर्व सरपंच गोहायडा भाई,कट्ठीवाड़ा सरपंच वरसिंग बारिया, हवेलिखेड़ा सरपंच पति नरु किराड़, शान नकवी,कमल कनेश,भवानी जादव अमित बामनिया ओर अन्य कोंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।