अक्षय चौहान/सुनील डामोर
आज खवासा क्षैत्र से लगने वाली लगभग 20 पंचायतों से अधिक के जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों की बैठक स्थानीय मंडी प्रांगण में संपन्न की गई। बैठक मुख्य रूप से क्षेत्र में शादी विवाह में बजाए जाने वाले डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का सामूहिक निर्णय लिया व साथ ही क्षेत्र में आस-पास देर रात तक चलने वाले ढाबों एवं अंग्रेजी शराब ठेके को निर्धारित समय में बंद करने का आवेदन चौकी प्रभारी व कलेक्टर,एसपी के नाम दिया।साथ ही यदि प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में यदि कोई डीजे चलाता है तो 50 हजार दंड व कानूनी कार्यवाही करने की मांग चौकी प्रभारी जगन्नाथ कनाश से की।इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की पंचायतों के सरपंच,जनपद सदस्य एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।