वॉइस ऑफ झाबुआ/मेघनगर
मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत तोरनिया के बावड़ी पाल गांव में नल जल योजना के अंतर्गत बनने वाली टंकी का उद्घाटन थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया एवं मेघनगर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला गौर सिंह भूरिया व सरपंच श्रीमती सबूरी बाई, पूर्व सरपंच भंवर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रमिला, उप सरपंच दीवान, रमेश मानसी, कालू सिंह, कलसिंह एवं गांव के सभी पंच, पटेल ग्रामीण भी बडी संख्या मैं उपस्थिति थे। इस अवसर पर विधायक वीर सिंह भूरिया ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गेती चलाकर कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में अब जनता को पीने के पानी की सुविधा आने वाले समय में उपलब्ध हो पाएगी। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर
बोहरा द्वारा दी गई है।