बड़ी खबर
डम्फर मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत
3 मृत एक घायल
वॉइस ऑफ झाबुआ/रम्भापुर
मेघनगर – रम्भापुर पीपलखूड़ा रोड पर पिपलोदा नाके के पास हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट डंपर मोटरसाइकिल की भिड़ंत 3 मृत एक घायल बताया जा रहा है पिपलोदा नाके पर मोटरसाइकिल पर आ रहा है एक ही परिवार के तीन लोग मृत हो चुके है जबकि मरने वालों में दो पुरुष एक बच्चा भी बताया जा रहा हैं रम्भापुर चौकी पुलिस बल मौके पर मौजूद। मृत और घायलों को एंबुलेंस से लेकर मेघनगर सरकारी अस्पताल में लाया गया।