हेमन्त राठौड़
पेटलावद। झाबुआ अलीराजपुर जिले के सहकारी समिति के चुनाव संपन्न हुए जिसमें भगवती प्रसाद जयसवाल को कर्मचारीयो, ने विश्वास जताते हुए उन्हें भारी बहु मतों से जीता कर संचालक पद पर निर्वाचित किया वही प्रगति पैनल ने 11 में से 9 मत भगवती प्रसाद जयसवाल को दिए निर्वाचित होने के बाद श्री जयसवाल जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए इसके साथ ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव 13 तारीख को होने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है। श्री जायसवाल ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया गया है मैं उस पर हमेशा खरा उतरूंगा और कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा जीत के बाद इष्ट मित्र परिवार बधाइयां दी