मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रतलाम (Ratlam) के संजावत क्षेत्र स्थित होटल (Hotel) से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। नेपाल (Nepal) के रहने वाले यह दोनों आतंकी संगठन जेएमबी (Terrorist organization JMB) के सदस्य बताए जा रहे हैं।
खुफिया जानकारी (Intelligence) के बाद राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों (Centre, Investigative agencies) ने देर रात यहां छापा मारा था। पता चला है कि इनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है। फिलहाल एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। इसके पहले भोपाल (Bhopal) में भी जेएमबी के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद मप्र में जेएमबी आतंकी संगठन के एक बड़े स्लीपर सेल के सक्रिय होने का खुलासा हुआ था। गौरतलब है कि 20 नवंबर से मप्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी। ऐसे में रतलाम में जेएमबी के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी चौंकाने वाली है।