सुरेश परिहार सारंगी
आज सारंगी ग्राम पंचायत की ओर से वार्ड क्रमांक एक में स्थित बरसों पुरानी बावड़ी की साफ-सफाई कि गई । एवं बूचरी नाले मैं कई सालों से पढ़े कीचड़ को निकाला जा रहा है यह सफाई अभियान लगभग 3 से 4 दिन तक लगातार चलाया जाएगा।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती फून्दि बाई मेडा ने बताया कि शंकर मंदिर से मुक्तिधाम तक खाई की सफाई की जाएगी और यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा इस गंदगी के कारण पूरे गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिसे देखते हुए पूरी खा की सफाई की जा रही है । इस अवसर पर उपसरपंच रंजीत सिंह जी राठौर ने कहा कि ग्राम पंचायत ने पहली प्राथमिकता सफाई अभियान को दी है जो कई दिनों से जारी है इसमें गांव की नालिया बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है एवं सभी नालियों पर जालिया लगाई जा रही है जिस कारण नालिया साफ-सुथरी रहेगी जिससे मच्छर भी कम होंगे एवं बीमारी भी कम फैलेगी। इस अवसर पर पंचगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।