करवड़ से विनोद शर्मा
बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास व धूमधाम से मनाया मनाया गया उत्सव में बाबा श्याम के भजनों के साथ केक काटकर 56 भोग लगाकर इत्र और फूलों की वर्षा के साथ बाबा श्याम के मीठे मीठे भजनों के साथ मनाया गया इस भजन में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भजनों को सुनने के लिए आये बाबा श्याम के जयकारे के साथ नाचते गाते हुए बाबा के भजनों के साथ बाबा को रिझाते हुए मनाते हुए देर रात तक भजनों का आनंद लिया उसके बाद बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर केक काटते हुए छप्पन भोग लगाते हुए बाबा श्याम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया बाबा श्याम की महा आरती के बाद
छप्पन भोग की महा प्रसादी के रूप में सभी भक्तो को वितरण की गई,इस अवसर पर गायककार बाबुलाल सेन,कपिल सेन , कृष्णा पवार ,राजेश गेहलॉद ने बाबा श्याम को भजन सुनाकर रिझाया ओर लोगो का मन मनमोह लिया,आयोजक ,बाबुलाल सेन ,सतीश केरावत,सुमित वेरागी, आदी