@Voice ऑफ झाबुआ
झाबुआ। ऐसा लगता है अपराधियों की तो बल्ले बल्ले हो रही है सटोरिये.. जुवारी.. शराब माफिया के होसले बुलंद है.. मगर आप सतर्क रहिए.. ख़ाकी को सूचना देने से पहले सोचिए.. कही आपकी सूचना आपराधिक तक नहीं पहुँच जाए.. एक वाक़या सुनाते है आपको.. कुछ समय पहले एक व्यक्ति से कप्तान को सट्टे की विडीयो भेजी.. विडीयो कुछ दिनों पहले की थी.. विडीयो ओर किसी के पास नहीं था ओर विडीयो बाहर आ गई अब आप भी सोचिए अब अपराधी की नज़र में तो अब वो जानकारी देने वाला आ गया… अब आप ही सोचिए… हर रोज़ अवेध शराब की आवाजाही हो रही है… मगर नज़रों में महुवे की शराब नज़र आतीं है.. तभी तो ग्रामीणों को अवेध शराब पकड़नी पड़ी.. अब नगर की ही बात कर ले… तो शनि मंदिर के पीछे… पानी की टंकी के पास… हुडा… मारुति नगर… राजगढ़ नाका पर खुले आम सट्टे का कारोबार चल रहा है.. तेलीवाडे में नशीले प्रदार्थ का कारोबार ज़ोरों पर है… मगर ख़ाकी कुछ नहीं कर पा रही है… कौन कौन कहा सट्टा चला रहा है ये हम अगले अंक में आपको बताएँगे.. ख़ाकी सुस्त है.. बस गाँव में ओर बच्चों के बीच शपथ दिलवाने से कुछ नहीं होता है धरातल पर काम करना ज़रूरी है।