भव्य भजन संध्या का आयोजन ,बाबा श्याम के जन्मदिन पर होने जा रहा हे।
5 नवम्बर की शाम बाबा खाटूश्याम के नाम।
सुरेश परिहार सारंगी।
सारंगी में 5 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मदिन के अवसर पर भव्य भजन संध्या आयोजन किया जा रहा है इस भव्य भजन संध्या के आयोजन में आप सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित है इस भजन संध्या में पधार कर इस भजन संध्या का लाभ लेवे भजन संध्या में बाबा की दिव्य ज्योति, इत्र वर्षा व फूल वर्षा ओर बाबा श्याम के मीठे मीठे भजनों के साथ *बाबा श्याम को रिझायेंगे भेरु मस्ताना खाचरोद,दिपा दाधिज भीलवाड़ा, सृष्टि सोलंकी रतलाम* द्वारा मीठे मीठे भजन बाबा श्याम के चरण मैं अर्पित करेंगे इसलिए आप सभी सारंगी में 5 नवंबर को बाबा श्याम के जन्म उत्सव पर शाम 7 बजे से प्रभू इच्छा तक भजन का लाभ लेवे।