प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है कोई भी अधिकारी इस हॉस्पिटल के ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है इसकी वजह से हॉस्पिटल असुविधा से गिरा हुआ है हॉस्पिटल में न तो सही पीने का पानी मिलता हे और ना ही मरीजों के लिए पलंग बैड सही तरीके से मिलते हैं पलंग बैड है परंतु सब फटे हुये पूरे हॉस्पिटल में चार पलंग बेड है और चारों ही पलंग के ऊपर जो गद्दे लगे हुए हैं वह सारे गद्दे फट चुके और इसकी लेट बाथ की भी हालत जर्जर हो चुकी है आप देख सकते हैं इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है इस हॉस्पिटल के ऊपर बीएमओ सर ध्यान दे रहे हैं ना स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही इस हॉस्पिटल में बैठी एमबीपीएस ड़ा, विमला सिंगार ध्यान दे रही है आखिर कब तक इस हॉस्पिटल को भरपूर सुविधाएं मिलेगी हॉस्पिटल की खबर को वॉइस ऑफ़ झाबुआ ने कई बार अवगत कराया था परंतु आज तक किसी भी स्वास्थ्य विभाग ने इसके ऊपर ध्यान नहीं दिया है वह नहीं दे रहा है आखिर कारण क्या है इसका खामियाजा मरीजों को ही भुगतना पड़ रहा है