आज बीती रात बामनिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 बुजुर्ग दंपत्ति की डाउनलाइन ,बांद्रा- लखनऊ गाड़ी नंबर 20921 की चपेट में आने से मृत्यु हुई। जिनकी पहचान मनजी पिता हरजी सिंगाड उम्र 70 वर्ष और महिला गोबरी सिंगाड उम्र 63 वर्ष निवासी जूना खवासा के रूप में हुई। दोनों रिश्ते में पति-पत्नी थे।