करवड़ से विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत करवड़ द्वारा स्थानीय स्तर पर दिपावली पर्व के उपलक्ष्य मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत माण्डना प्रतियोगिता का आयोजन रखा । गाँव मे बनी श्रेष्ठ रंगोली का चयन कर पारितोषिक देने की घोषणा की गई है ।इसी तारतम्य मे गाँव करवड़ के गामड़ मोहल्ला मे प्रतिभागी अनिल सोलंकी , अजय कटारा तथा खुशाल गामड़ द्वारा बनाई गई रंगोली मे क्रांतिकारी टंटिया भील की तस्वीर का चित्रांकन रंगोली के माध्यम से किया गया ,जो कि आकर्षण का केंद्र बनी है ।