धार जिले के डही तहसील में कल शाम घोड़ा चौपाटी रॉड पर स्थिति भूमि किराना दुकान में भीषण आग लग गयी जिसमे करीब दुकान मालिक का सारा सामान जलकर खाक हो गया ….बताया गया कि दुकान पर दीपावली त्योहार के हिसाब से सामान का ज्यादा स्टॉक था …कल शाम कैसे ही दुकान मालिक दुकान बंद कर घर गया और तभी सामने स्थित दुकान से धुआं निकलने लगा जब तक कुछ कर पाते आग ने विकराल रुप ले लिया था देखते ही देखते पुरी दुकान जलकर खाक हो गयी आसपास के लोगो ने भी काफी बचाव के लिए मदद की पर हाथ कुछ न लगा …..इस हादसे से मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है अनुमानित करीब 12 लाख का नुकसान उन्हें हुआ है उनका सारा परिवार अब आर्थिक तंगी में आ चुका गए क्यो की उनकी जीवनभर की जो कमाई थी सब आग में स्वाहा हो चुकी है साथ ही दुकान मालिक भी आग में झुलस गया है उनका भी आधा शरीर जल चुका है ….उम्मीद है शाशन प्रशाशन कुछ मदद उनकी करदे