जिले के कल्याणपुरा थाना के चर्चित थाना प्रभारी दिनेश रावत को कलेक्टर द्वारा मुख्य मंत्री ऑन लाइन शिकायत में लापरवाही बरतने के चलते कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया हे।
गोर तलब हे की मुख्यमंत्री ऑन लाइन समाधान में शिकायत कर्ताओं की शिकायत के समाधान में जिले के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती हे जिसके चलते शिकायते लेवल फोर तक पहुंच जाती हे। प्रति सोमवार कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कर कार्य समय पर संपन्न करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी लापरवाही जारी हे। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में लापरवाही का मामला कल्याणपुरा थाना का हे जहा शिकायत कर्ता द्वारा सीएम हेल्प लाइन में सितंबर में शिकायत की गई थी जिसका समाधान नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने 12 अक्टूबर को एक कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 5 सो रुपए अर्थ दंड अधिरोपित करने संबंधी बात कही। इस संबंध में टीआई रावत से जानकारी चाही किंतु रावत द्वारा कुछ बताना उचित नहीं समझा। शिकायत कर्ता को कलेक्टर द्वारा दिए गए कारण बताओ सूचना पत्र के बाद अपनी शिकायत के समाधान की उम्मीद है।