HomeUncategorizedचौकी प्रभारी ने अपने कुत्ते से वाहन चालक को कटवाया,मारपीट से हुआ...

चौकी प्रभारी ने अपने कुत्ते से वाहन चालक को कटवाया,मारपीट से हुआ लहुलुहान

@Voice   ऑफ   झाबुआ    Voice    ऑफ    झाबुआ

रिंगनोद चौकी प्रभारी के रूम के पास रेत भरे वाहनों से पुलिस जवानों और बाहरी युवकों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिसका ट्रक  क्रमांक mp 09 hh 0620 के वाहन चालक द्वारा विरोध करना महंगा पड़ गया वाहन चालक की सिर्फ इतनी सी गलती थी कि उसने पुलिस जवानों के हाथ में रुपए ना देते हुए सड़क पर फेंक दिए थे जिससे नाराज पुलिस जवानों ने आदिवासी समाज के चालक को बेरहमी से पीटा और चौकी प्रभारी के रूम पर मौजूद चौकी प्रभारी के कुत्ते से भी कटवा दिया ।वाहन चालक को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह लहूलुहान हो गया जब उसने विरोध किया तो उसे उसका मोबाइल छीन कर उसे लॉकअप में बंद कर दिया जब वाहन मालिक गणेश चौधरी और उनके मित्र पुलिस चौकी पर पहुंचे तो एसपी से शिकायत करने की बात कही तो  वहां मौजूद जवानों ने घायल चालक को लाकप से बाहर निकाला। घायल वाहन चालक का नाम उधन पिता करण सिंह मेड़ा निवासी जेतगढ़ (टांडा )है। पुलिस जवानों द्वारा हेल्पर के साथ भी मारपीट की गई हैं।

चौकी प्रभारी के रूम से ही हो रही अवैध वसूली

रिंगनोद चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर से ही दिन और रात में रेत भरे वाहनों से पुलिस जवान और अनिरुद्ध डांगी उर्फ भोला निवासी भोपावर,राहुल और अन्य युवक अवैध वसूली कर रहे हैं। और यह वसूली चौकी प्रभारी की देखरेख में हो रही है।

@योगेश गवरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!