भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के निर्देश पर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता अजनार के मार्गदर्शन मैं 19 अप्रैल को जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का सम्मान किया गया। महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपमाला बामनिया ने समीप ग्राम अगराल में सम्मान करते हुए कहा मुझे गर्व है कि हमारी बहनों ने कोरोना काल में जब चारों और भय का वातावरण था घर-घर में कोरोना के मरीज थे फिर भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ द्वारा घर घर जाकर सेवाएं दी जो सदैव स्मरणीय रहेगी। आपने कहा आंगनवाड़ी बंद होने के बावजूद घर-घर पोषण आहार दवाइयों एवं मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में सक्रिय रही। साथ ही शासन द्वारा दिए गए कार्यों को प्रातः से लेकर देर शाम तक उत्साह पूर्वक करती रही। मुझे सभी का स्वागत करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कार्यकर्ता सायरा बानो ,पूनम बघेल, रेशम राठौर, ललिता डामोर, भूरी खदेड़ा, अंगूरी बहन, मार्था अमलियार, पुष्पा बेन, मीरा चावला आदि ने कोरोना काल के दौरान किए कार्यों का विस्तार पूर्वक अवगत कराया।