दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा में भूराघाटा क्षेत्र में बीती रात तीन बजे से बिजली की बत्ती गुल है विद्युत विभाग के जबनदार अधिकारी पूरे दिन से गायब है उनका आता पता ही नही और कोई जानकारी नहीं है की बिजली कितने बजे आएगी ।नगर में जनप्रतिनिधियों का भी अकाल हो गया है नगर की जनता भी बाहर के जनप्रतिनिधियों की शरण में जाने के कारण नगर का कोई भी जनप्रतिनिधि अब तक सामने नहीं आया बिजली गुल होने से कई घरों में पानी नहीं है भीषण गर्मी के कारण कई छोटे मासूम बच्चों को संभालना माताओं के लिए दूभर हो गया है कई घरों में आटा नही होने से चुल्ले भी नही जले विद्युत विभाग के इंजीनियर का मोबाइल बंद है केसे उनसे कोई पत्रकार पूछे की बिजली गुल क्यों है ।समाचार लिखे जाने तक आजाद नगर की त्रस्त जनता बिजली के इंतजार में