संपत धाकड़ कठ्ठीवाड़ा
आज आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान के तहद कठ्ठीवाड़ा ब्लॉक के ग्राम मोटी बड़ोई में आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान के तहद सदस्य बनाए गए और इस ग्राम में आजादी के इतने वर्षो बाद भी मलभूत सुविधाओ का अभाव है जिसमे पीने के पानी स्वास्थ्य सुविधाएं साथ ही पक्की सड़के ना होना आम बात है सदस्यता अभियान के साथ साथ इस ग्राम की मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी ग्राम कठ्ठीवाड़ा के ग्रामीणों के साथ देखा ।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी माधवसिंह किराड़े राकेश जमरा जिला सचिव ,सुमसिंह रावत यूथ विंग अलीराजपुर, रविंद्र किराड़े ब्लॉक अध्यक्ष कठ्ठीवाड़ा और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।