HomeUncategorizedसीएम हेल्पलाइन नंबर 181 जनता हितेषी न होकर जनता के साथ छलावा...

सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 जनता हितेषी न होकर जनता के साथ छलावा मात्र बन कर रह गया है  सीएम हेल्पलाइन शिकायत करने के बाद आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

रिंगनोद:- (योगेश गवरी) रिंगनोद नगर सरदारपुर तहसील की सबसे बड़ी पंचायत होने के बावजूद भी विकास कार्य कागजो पर ही दिखते हैं मगर वास्तविक स्थिति कुछ अलग ही है यहां पर विकास के नाम पर कुछ नहीं होता है नगर रिंगनोद में जहां-जहां कचरा फैला रहता है ग्राम पंचायत का इस और ध्यान ही नहीं जाता है और सब कुछ जान कर अनजान बनी रहती है ऐसा ही मामला रिंगनोद नगर के वार्ड क्रमांक, 03, के निवासी मुकेश परवार ने बताया कि वार्ड में नालीयों कि सफाई करवाने हेतु समस्या को लेकर पंचायत के आल्हा अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया मगर समस्या के प्रति जिम्मेदार अधिकारी मौन दिखाई दिए

उनका कोई ध्यान नहीं गया समस्या का समाधान नहीं होने पर पंचायत कार्यालय पर जाकर समस्या का आवेदन दिया गया दिनांक,04,11,24 को मंत्री अखिलेश मोलवा एव राकेश काग को दिया गया लेकिन आवेदन का भी कोई असर नहीं हुआ पंचायत के अलग अधिकारी कोई हरकत में नहीं आए तभी रिंगनोद नगर के एक समाजसेवी मुकेश परवार के द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी 181 की शिकायत का भी कोई जवाब नहीं आया आज दिनांक तक कोई कार्य नहीं हो पाया है सीएम हेल्पलाइन 181 आम जनता के हित के लिए बनाया गया मगर 181 लगाने के उपरांत भी आज दिनांक तक हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत का निराकरण नहीं हो पाया है तो आम जनता के साथ सीएम हेल्पलाइन एक छलावा मात्र बन कर रह गया है

सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 शिकायत का एक नाम मात्र का माध्यम रह गया है रिंगनोद नगर के एक समाजसेवी कार्यकर्ता मुकेश परवार जो समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसे समाजसेवी जो समाज में कुछ नया करने करते रहते हैं स्वच्छता का अलग जगाने में अपनी अहम भूमिका अदा करते आ रहे हैं ऐसे समाजसेवी भाई मुकेश परवार का नगर रिंगनोद मैं अपने वार्ड के स्वच्छता के प्रति सजक रूप से कार्य करते रहते है मगर ग्राम पंचायत रिंगनोद रिंगनोद पंचायत के अधिकारी स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करने में सर्च चलित करने में नाकाम साबित हो रही है क्योंकि आए दोनों नल की पाइपलाइन फूट जाती है जिसको सुधार करने में भी नाकाम साबित हो रही है और जहां वहां पाइपलाइन फूटी है सुधार करने के प्रति पंचायत का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है और रोड पर पानी बहता हुआ दिखाई देता है पर उसे सुधार नहीं कर पा रही है नगर वासियों ने कितनी बार लिखित आवेदन और मौखिक बोलने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दे पा रहे हैं पहले भी कितनी ही बार नालियों की सफाई कार्य करने के लिए कहा गया मगर कुछ भी कार्य नहीं किया गया यदि स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था सुधार के प्रति जल्द से जल्द कार्य नहीं किया गया तो नगर वासी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इसका जवाबदारी सिर्फ सिर्फ ग्राम पंचायत रिंगनोद होगी और ग्राम पंचायत के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं और नगर रिंगनोद की जनता परेशान और लाचार होती जा रही है मगर जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं और जनता को झूठा आश्वासन देखकर अपना मतलब सिद्ध करने मे लगे हुए हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!