HomeUncategorizedकेबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने किया निःशुल्क साईकिल वितरण..

केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने किया निःशुल्क साईकिल वितरण..

रिपोर्टर-सुनील खोड़े

——————————

पेटलावद। विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, उन्हें किसी भी बाधा का सामना नही करना पड़े इसके लिए मप्र की भाजपा सरकार कटिबद्ध है। दूर से विद्यालय आने वाले बच्चो को साइकिल वितरण इसी का हिस्सा है। इसीलिए आज विद्यार्थी समय पर स्कूल आ सके उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े साइकिलों का वितरण किया जा रहा है।

यह बातें मप्र शासन केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कही। सुश्री भूरिया ने कहा बच्चों की पढ़ाई में हरसम्भव मदद विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार कर रही है, अब विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वे अच्छी पढ़ाई कर परिवार, विद्यालय, प्रदेश व देश का नाम रोशन करे।

आपने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में 163 छात्र-छात्राओं को साईकिल प्रदाय की। जिसमे शा. कन्या उमावि पेटलावद की 53 छात्राएँ, सी.एम. राईज पेटलावद के 56 छात्र/छात्राएँ तथा शा. हाईस्कुल गढी के 54 छात्र/छात्राए शामिल है।

विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुँवर पडियार, विधानसभा प्रभारी हेमंत भट्ट थे। मुख्य अतिथि का स्वागत शा. कन्या उमावि पेटलावद के प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद, शा. सी.एम. राईज स्कुल पेटलावद प्राचार्य पुरालाल चौहान, शा. हाईस्कुल गढी प्राचार्य श्रीमती शकुन्तला चौहान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश यादव, खण्ड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी श्रीमती रेखा गिरी द्वारा किया गया। मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत तीनों विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। शा. कन्या उमावि पेटलावद के प्राचार्य द्वारा मांग पत्र दिया गया जिसमें विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के कोर्स संचालित होने से 8 अतिरिक्त कक्ष एवं साईकिल स्टेण्ड की मांग की गई। मुख्य अतिथि द्वारा व्यवसायिक शिक्षा को महत्व देते हुएँ रोजगारोन्मुखी शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुऐं, मांग पत्र पर विचार कर 8 अतिरिक्त कक्ष एवं साईकिल स्टेण्ड बनाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गोपाल काग ने किया। आभार सी.एम. राईज प्राचार्य पुरालाल चौहान ने माना। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा, तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, टीआई दिनेश शर्मा, पत्रकार मनोज जानी, हेमन्त भट्ट, जितेन्द्र गेहलोत, भेरूलाल पाटीदार, संजय कहार, सुखराम मोरी, शांतिलाल मुणिया, मोहनलाल पाटीदार, सोनू विश्वकर्मा, जगदीश जाटव, शिवा राठौड, कालुसिंह मेडा, राजु मैडा, मुकेश परमार, जितेन्द्र राठौड, रचित गादिया, तीनो विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!